Charo qul in hindi translation

Charo qul in hindi

Aaj hum quran ki bahut hi khaas suraton ke bare me jo ki har musalman ko zabani yaad bhi hoti hai aur har namaz me aksar log in suraton ko padhte hain. choti suratein hain yaad karne me aasan hai, jisko hum sab 4 qul ke naam se jante hain, to aaj ke is topic me hum Charo qul in hindi translation ke saath is topic me janege.

No-1 Surah kafiron। सूरह काफिरून

बिस्मिल्ला- हिररह्मनिर्रहीम

1-कुल या अय्यूहल काफिरून

2-ला आ- बुदू मा ता’बुदून

3-वला अंतुम आ बि दूना मा आबुद

4-वला अना आबिदुम मा आ बद्दतुम

5-वला अंतुम आ बि दूना मा आबुद

6-लकुम दीनुकुम वलिया दीन

 

Surah kafiron ka tarjuma

शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है

(आप) कह दीजिए कि ऐ काफिरों (इनकार करने वालों)

ना मैं इबादत करता हूं उसकी जिसकी इबादत तुम करते हो

और ना तुम इबादत करने वाले हो उसकी जिसकी मैं करता हूं

और ना मैं इबादत करूंगा उसकी जिसकी तुम करते हो

और ना तुम उसकी इबादत करने वाले हो जिसकी मैं इबादत कर रहा हूं

तुम्हारे लिए तुम्हारा दीन है,और मेरे लिए मेरा दीन है

No-2 Surah ikhlaas। सूरह इखलास

बिस्मिल्ला- हिर्रह्मनिर्रहीम

1-कुल हुवल्लाहु अहद

2-अल्लाहुस्समद

3-लम यलिद वलम यूलद

4-वलम यकूल लहू कुफुवन अहद

charo qul

Surah ikhlaas ka tarjuma

शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है

((ऐ रसूल) आप कह दीजिये अल्लाह ताला एक ही है )

अल्लाह ताला बेनियाज़ है

न उससे कोई पैदा हुआ और न वो किसी से पैदा हुआ 

न ही कोई उसका कोई हमसर (बराबर) है

No-3 Surah falaq। सूरह फ़लक

बिस्मिल्ला- हिर्रह्मनिर्रहीम

1-कुल आ ऊजू बिरब्बिल फलक

2-मिन शर्री मा खलक़

3-वा मिन शर्री गासिकिन इजा वकब

4-वा मिन शर्रीन नाफ्फासाती फिल उकद

5-वा मिन शर्री हसिदिन इज़ा हसद

Surah falaq ka tarjuma

शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है

कह दो कि मैं सुबह को पैदा करने वाले रब की कसम खाता हूं

उसकी पैदा की हुई हर तरह के मखलूक के शर से बचने के लिए

और अंधेरी रात के शर से जब वो सिमट कर चा जाए

 गंडों पर फूंक मारने वालियों के शर से बचने के लिए

और हसद करने वालों के शर से जब वो हसद करें

No-4 Surah Naas। सूरह नास

बिस्मिल्ला- हिर्रह्मनिर्रहीम

1-कुल आउज़ू बी रब्बिन्नास

2-मलिकिन- नास

3-इलाहिन- नास

4-मिन शर्रिल वास्वसिल खन्नास

5-अल- लजी युवास्विसू फी सुदुरिन्नास

6-मीनल जिन्नती वन्नास

Surah naas ka tarjuma

शुरू करता हूं अल्लाह के नाम से जो बहुत ही मेहरबान और निहायत रहम करने वाला है

आप कह दीजिए की मैं लोगों के पालनहार की पनाह में आता हूं

लोगों के मालिक की (और)

लोगों के माबूद की (पनाह में)

वस्वसा डालने वाले और पीछे हट जाने वाले के शर से

जो लोगों के दिलो में वस्वसा डालता है

चाहे वो इंसानों में से हो या जिन्नातों में से

Charo qul in hindi translation में क़ुरान शरीफ की चार बहुत ही मशहूर सूरह के बारे में पढ़ा और जाना चारो कुल अहमियत और फजीलत बहुत ही ज़्यादा है। 

Share for Khair

Facebook
Twitter
Email
LinkedIn
Pinterest
WhatsApp

Add your Comment

Pagespeed Optimization by Lighthouse.